शिमला: विवाद के बाद निजी स्कूल ने ईद मनाने का फरमान लिया वापिस
शिमला: विवाद के बाद निजी स्कूल ने ईद मनाने का फरमान लिया वापिस
शिमला: शिमला में एक निजी स्कूल में बच्चों को ईद के लिए स्कूल में कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर आने के लिए कहा था। इतना ही नहीं ईद के मौके पर टिफिन में सेवइयां लाने के लिए भी बात कही गई थी। सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों व हिंदू नेताओं की ओर से स्कूल के ख़िलाफ अभियान छेड़ दिया गया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने इसका विरोध किया है। उधर स्कूल प्रबंधन को अब ईद सेलिब्रेशन का फैसला पलटना पड़ा है।
ऑकलैंड हाउस स्कूल ने स्पष्ट किया कि जिस तरह स्कूलों में होली, दिवाली और क्रिसमस मनाया जाता था, उसी तरह ईद मनाने का भी फैसला लिया था। बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। लोगों की आपत्ति के बाद स्कूल में इस पर्व को नहीं मनाया जाएगा।