दिल्ली से शिमला जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग…

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में टेक्निकल खराबी की सूचना दी। विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत सभी 44 यात्री सवार थे।

विधानसभा पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विमान में वास्तव में क्या खराबी आई ये तो डीजीसीए ही बताएगी।  लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान निर्धारित जगह से आगे चला गया और जोर का झटका लगा। विमान निर्धारित जगह पर नहीं रुका। रनवे खत्म हो गया था।  इसके बाद 20 से 25 मिनट तक सभी यात्रियों को विमान में ही रखा गया। इस वजह से शिमला धर्मशाला फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया. यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थीप्लेन से बाहर आने के बाद मामले की जानकारी मिली और सभी यात्री सुरक्षित हैं

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी के माध्यम फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग की जानकारी मिली है कि विमान का बीच में ही टायर फट गया और इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी।मामले को केंद्र सरकार के उड्डयन विभाग के साथ उठाया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed