अधिवक्ता संशोधन विधेयक को निरस्त करे केंद्र सरकार- राठौर

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक  पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता,भारत सरकार कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता कानून 1961 में किये जा रहें संशोधनों को पूरी तरह गैरवाजिब  बताते हुए इसके खिलाफ  चल रहे देशभर के अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को निरस्त किया जाना चाहिए।

राठौर ने इस विधेयक को अधिवक्ताओं के खिलाफ बताते हुए कहा है कि इसके पारित होने से एक तरफ जहां अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन होगा वहीं दूसरी ओर समाज में भी इसका एक गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा है कि अधिवक्ता संशोधन 2025  पूरी तरह अधिवक्ताओं के खिलाफ है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

राठौर ने केंद्र सरकार से प्रस्तावित अधिनियम को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed