हिमाचल: प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में एक बिजली कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो गई। 28 वर्षीय पंकेश कुमार, जो असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर कार्यरत था, सुजानपुर के जंगल गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार पंकेश फ्यूज लगाने के दौरान बिजली के पोल से गिर गया।
हादसा सुबह लगभग साढ़े 9 बजे हुआ। पंकेश की मौत पोल से गिरने से हुई या फिर करंट लगने से, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।
बिजली बोर्ड सुजानपुर के सहायक अभियंता (एसडीओ) चंद्राकर ठाकुर ने बताया कि पंकेश पटलांदर सेक्शन में तैनात था। उसे चरोट गांव में ओवरहेड ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने की सूचना मिलने पर अकेले मौके पर भेजा गया था। वहीं, फ्यूज लगाते समय यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा घटित हुआ।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पंकेश को तुरंत सुजानपुर अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंकेश का शव अब हमीरपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया शोक व्यक्त
हमीरपुर जिले के सुजानपुर के जंगल गाँव के निवासी असिस्टेंट लाइनमैन पंकेश कुमार के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये खबर अत्यंत दु:खद है।
प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।