चुराह विधायक हंसराज ने किया एलान- चिट्टा खरीदने-बेचने वाले की सूचना दो और पाओ 51 हजार का इनाम
चुराह विधायक हंसराज ने किया एलान- चिट्टा खरीदने-बेचने वाले की सूचना दो और पाओ 51 हजार का इनाम
शिमला: चुराह के विधायक हंसराज ने एलान किया है कि चिट्टा बेचने या खरीदने वाले की पुलिस को सूचना देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम वह अपने स्तर पर देंगे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर चुराह में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को नमन करने के बाद विधायक ने यह बात कही। उन्होंने चुराह में चिट्टा बेचने या खरीदने वाले पकड़कर पुलिस के हवाले करने का भी इलाके के लोगों से आह्वान किया है। विधायक ने कहा कि आज के समय में हर घर पर नजर रखने की जरूरत है। प्रशासन और पुलिस विभाग भी हर जगह तक नजर नहीं रख सकते। यह विषय जन जागरण का विषय है।