शिमला: जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के कुपवी थाना क्षेत्र के तहत जोखर में पुलिस ने एक युवक को 4 किलो 66 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जयपाल (33) पुत्र जगमोहन चौहान, निवासी गांव भानाल, डाकघर भालू, तहसील कुपवी, जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल शिमला की टीम सराईं तहसील चौपाल में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक पीठ पर बैग में चरस लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत जोखर तहसील कुपवी पहुंची और संदिग्ध को रोक कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके बैग से 4 किलो 66 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दवारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।