बैजनाथ : विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत कुदैल के कटोच बस्ती चनियारा में 5 लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन लोगों को समर्पित किया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार, समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार सुशासन की सरकार है।
उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विस क्षेत्र में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
किशोरी लाल ने महिला मंडल भवन निर्माण के लिए जमीन दान करने पर शकुंतला देवी का आभार प्रकट किया। शकुंतला देवी ने समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस भवन के लिए अपनी भूमि दान की, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को एक समर्पित सभा स्थल उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि यह भवन महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह केंद्र महिला मंडल की बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों के लिए उपयोगी साबित होगा।
उन्होंने कटोच बस्ती चनियारा में भद्र घर बनवाने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की । इसके अतिरिक्त स्थानीय निवासियों द्वारा रखी सभी मागों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वाशन दिया।