HPUBS में “किशोरों एवं युवा महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य” पर विशेष व्याख्यान आयोजित
HPUBS में “किशोरों एवं युवा महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य” पर विशेष व्याख्यान आयोजित
हिमाचल : प्रदेश विश्वविद्यालय बिज़नेस स्कूल (HPUBS) में 4 नवंबर 2025 को MERU PM-USHA योजना के तहत “किशोरों एवं युवा महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य” विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर स्वास्थ्य, जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. जे. महाजन ने उपस्थित होकर किशोरियों के प्रजनन स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोकथाम संबंधी देखभाल तथा जागरूकता के महत्व पर विस्तृत और सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में HPUBS के निदेशक प्रो. प्रमोद शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
यह कार्यक्रम डॉ. पुनीत भूषण के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और इसमें प्रो. पवन गर्गा, डॉ. संतोष कुमारी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नरेंद्र सिंह चौहान और डॉ. विनोद नेगी सहित संकाय सदस्यों तथा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
व्याख्यान का समापन एक इंटरैक्टिव चर्चा के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवनशैली, जागरूकता तथा सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने से जुड़े प्रश्न और विचार साझा किए।