जोगिंदर नगर: चच्योट निधि लिमिटेड चैलचौक, मण्डी ने विभिन्न श्रेणियों के अधिसूचित किए 10 पद

उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे से लिए जाएंगे साक्षात्कार

जोगिंदर नगर: चच्योट निधि लिमिटेड चैलचौक, मंडी ने कलेक्शन ऑफिसर, क्लर्क व फील्ड ऑफिसर के कुल 10 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 28 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में प्रातः 10 बजे से लिया जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया कि चच्योट निधि लिमिटेड चैलचौक, मण्डी ने कलेक्शन ऑफिसर के 5, क्लर्क के 3 व फील्ड ऑफिसर के 2 पद अधिसूचित किए हैं। कलेक्शन ऑफिसर के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है जबकि क्लर्क के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना भी अनिवार्य है। इसी तरह फील्ड ऑफिसर के लिए 12वीं कक्षा के साथ किसी भी संकाय में स्नातक होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि चयनित होने के उपरांत आवेदक को कलेक्शन ऑफिसर के लिए 12 हजार 75, क्लर्क के लिए 12 हजार 575 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। जबकि फील्ड ऑफिसर को 13 हजार 75 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ सहित उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे से नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इस साक्षात्कार में शामिल होने पर किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य भत्ता देय नहीं होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed