शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कुछ समाचार पत्रों में मजीठा हाउस से कुछ फाइलों के गुम होने से सम्बन्धित समाचार प्रकाशित हुआ है।
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इस सम्बन्ध में रिकार्ड कीपर पदम दास तथा चैकीदार महेश्वर प्रकाश के खिलाफउच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच (इन्क्वारी) की गई। उन्होंने कहा कि जांच में फाईल के गुम होने के लिए दो कर्मचारियों को उत्तरदायी ठहराया गया तथा माननीय उच्च न्यायालय ने इस मामले में दो कर्मचारियों को अगस्त, 2014 के दौरान निलम्बित किया। उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्ष के उपरांत तथा दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कदाचार (मिस्कंडक्ट) साबित होने के दृष्टिगत प्राधिकृत अधिकारी द्वारा 9 अक्तूबर, 2015 को रिकार्ड कीपर और चैकीदार को दंड स्वरूप सरकारी सेवाओं से अनिवार्य (कम्पल्सरी) सेवानिवृत्ति दी गई।