शिक्षा में गुणवत्ता के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता – निशा भलुनी

शिमला: उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज़िला शिमला की अध्यक्षता में ज़िला शिमला के 21 शिक्षा खंड के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नवनियुक्त उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा निशा भलुनी ने सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुनियादी शिक्षा में गुणवत्ता के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है तभी सरकारी स्कूलों में आम जनता की आस्था को बल मिल पाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को बताया कि वे अपने शिक्षा खंड के विद्यालयों का शिक्षा गुणवत्ता, नए भवन निर्माण एवं मुरम्मत कार्यों का स्थल पर जाकर आंकलन एवं अवलोकन करें ताकि सरकार के द्वारा दी जा रही राशि एवं सुविधाओं को प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता उनकी प्राथमिकता है जिसे पूरा करने में सभी अधिकारियों के सहयोग की आवश्यकता है । उपनिदेशक ने कहा कि सरकार एवं विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाना सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेवारी है जिसका कार्यान्वयन सभी को साथ मिलकर सुनिश्चित करना होगा। कोर्ट केस, विद्या समीक्षा केंद्र द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति, परीक्षा पर चर्चा, कार्य उपयोगिता प्रमाण पत्र, उल्लास एवं अन्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से सुलझाने का प्रयास करें। उपनिदेशक ने कहा कि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी ताकि समय समय पर चर्चा द्वारा हर तरह की जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचाई जा सके जिससे बुनियादी शिक्षा गुणवत्ता का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed