शिमला: दो मंजिला मकान जला, झुलसने से बुजुर्ग महिला की मौत

कुटाड़ा, कुमारसैन और खमाड़ी में जले तीन घर

शिमला : उपमंडल रोहडू के तहत स्पैल वैली के कुटाड़ा गांव में सोमवार देर रात दोमंजिला घर में आग लगने से महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने महिला का अधजला शव बरामद किया है। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

जानकारी के अनुसार कुटाड़ा गांव में श्याम लाल के घर जब रात करीब नौ बजे आग लगी, तब गांव में भूंडा अनुष्ठान के समापन की खुशी में कई घरों में मेहमाननवाजी चल रही थी। परिवार के लोग रसोई में बुखारी के पास बैठे थे। इस दौरान बुखारी से लकड़ी से बनी घर की दीवार में आग लग गई। बच्चों सहित सभी लोग बाहर भाग गए। इस दौरान बुजुर्ग महिला भी पहले बाहर की ओर निकली। उसके बाद वह फिर किसी सामान के लिए अंदर की ओर लौटी। अफरातफरी में जब बाहर उसकी तलाश शुरू हुई तो उस समय पूरा घर आग की चपेट में आ चुका था। गांव के लोगों ने पंप , पावर स्प्रे लेकर आग पर काबू पाया। देर रात पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पंहुची। दमकल वाहन के मौके पर पहुंचने पर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया तो महिला का अधजला शव घर के बरामदे से मिला। महिला की पहचान श्यामलाल की माता दोरशी देवी (70) साल के तौर पर हुई है।

डीएसपी रोहडू प्रणव चौहान ने बताया कि आग बुखारी से लगी थी। बुजुर्ग महिला का अधजला शव घर के बरामदे से मिला है। रात करीब दो बजे पुलिस प्रशासन ने दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। प्रभावितों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दी गई है।

ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खामड़ी पंचायत के धरूजा गांव में आग लगने से चेत राम का दो मंजिला मकान जलकर राख गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात 9:30 बजे चेत राम. के घर में आग लग गई और पूरा घम जलकर राख हो गया। इस आग की घटना में ऊपर चेत राम का दो मंजिला घर, 3 कमरे और 1 रसोई पूरी तरह से जल गई। मकान में स कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed