हिमाचल: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट

हिमाचल: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली है। जिसके चलते जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में एक बार फिर मौसम खराब हो गया है। सोमवार सुबह से रोहतांग, कोकसर, केलांग सहित कई रिहायशी इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज, 6 जनवरी को प्रदेशभर में मध्यम बारिश-बर्फबारी के साथ भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, 7 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। जबकि 8 और 9 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 10 जनवरी से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते 10 जनवरी को प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि 11 जनवरी को प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

12 से मौसम साफ रहने की संभावना है। उधर, निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों पर 6 से 8 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed