शिमला में विंटर कार्निवाल फिर से शुरू; पंजाबी गायक सतिंदर सरताज की आज प्रस्तुति

शिमला: राजधानी शिमला के रिज पर आज से विंटर कार्निवाल फिर से शुरू हो गया है। पंजाबी गायक सतिंदर सरताज कुछ देर बाद अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिमला पहुंचे हैं। बता दें, शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत 24 दिसंबर को हुई थी और यह दो जनवरी तक चलना था। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जनवरी तक राजकीय शोक की

इसी के चलते शिमला विंटर कार्निवल को स्थगित कर दिया गया। अब एक बार फिर इस कार्निवाल की शुरुआत होने जा रही है और यह 2 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक चलेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed