ऊना: अंगीठी जलाकर सोया परिवार; दम घुटने से 5 बेहोश, 2 की हालत गंभीर

ऊना: ग्राम पंचायत धमांदरी में एक ही परिवार के पांच लोग एक कमरे में गुरुवार सुबह अचेत अवस्था में मिले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत आसपास के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया और सभी अचेत लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया

प्रभावित परिवार उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है। हरिचरण उनकी पत्नी और तीन बच्चे रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे जिसके कारण जहरीली गैस से पूरा परिवार अचेत हो गया। क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत पांचों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। हालांकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिसमें से एक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने भी इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

ऊना जिला में एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। हाल ही में दो लोगों की मौत अंगीठी की गैस के कारण हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed