शिमला: कार खाई में गिरी, 3 युवकों की मौत

ठियोग: शिमला के तहत आने वाले ठियोग उपमंडल में मतियाना पेट्रोल पंप के पास  एक दर्दनाक सड़क हादसे में किन्नौर के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जब एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब कार शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी। हादसे में जीजा व साले की मौत हो गई हैं। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की आठ दिसंबर को ही शादी हुई थी, उसकी भी मृत्यु हो गई हैं।

पुलिस के मुताबिक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों के नाम प्रशांत (21), साहिल (22) और साजन (23) बताया जा रहा है। तीनों मृतक किन्नौर जिला के रहने वाले हैं। इस हादसे में प्रशांत और उसका जीजा साहिल की मौत से पूरा परिवार शोक में है। हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी निजी कार्य से शिमला आए थे और रामपुर लौट रहे थे। ठियोग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed