हिमाचल: प्रदेश में 29 दिसंबर तक मौसम खराब…बर्फबारी-बारिश
हिमाचल: प्रदेश में 29 दिसंबर तक मौसम खराब…बर्फबारी-बारिश
हिमाचल: प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात जारी है। शिमला जिला के नारकंडा, कुफरी व खड़ापत्थर और लाहुल स्पीति जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। 27 दिसम्बर की रात से लेकर 29 दिसम्बर तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। इस दौरान शीतलहर चलने, बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज और कल रात तक 7 जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कल दोपहर बाद से प्रदेश में बारिश ओर बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। 28 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात होने की आशंका है, जबकि मध्यम और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी और बारिश का दौर 29 दिसंबर तक जारी रहेगा।
30 – 31 दिसम्बर को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं ।