शिमला: चमियाणा अस्पताल में अब सोमवार से ओपीडी शुरू होगी। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चमियाणा अस्पताल में 6 ओपीडी शुरू करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन को सरकार से भी आदेश मिल गए है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सरकार से आदेश मिल गए है। सोमवार से चमियाणा में ओपीडी को शुरू कर दिया जाएगा। पहले चमियाणा अस्पताल में दस ओपीडी चल रही थी, लेकिन अभी सिर्फ 6 ओपीडी शुरू करने के आदेश है।
हाईकोर्ट की आदेशों के बाद से चमियाणा अस्पताल में ओपीडी को बंद किया गया था। चमियाणा अस्पताल तक पहुंचने के लिए सड़क की सुविधा सही प्रकार से नहीं थी। यहां पर पहुंचने में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए हाईकोर्ट ने यहां पर ओपीडी बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ दिन पहले मुख्य न्यायाधीश ने चमियाणा अस्पताल का दौरा किया था और इसके बाद अब चमियाणा अस्पताल में 6 ओपीडी शुरू करने के आदेश दिए हैं। चमियाणा अस्पताल में अभी शुरुआत में यूरोलोजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी की ओपीडी शिफ्ट किया जाना है। इन विभागों की सिर्फ ओपीडी चमियाणा अस्पताल में चलेगी। इसके अलावा आपातकालीन व वार्ड सुविधा मरीजों को आईजीएमसी अस्पताल में ही प्रदान होगी।