एसजेवीएन स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार 2025 के द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित 

शिमला : एसजेवीएन को भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार 2025 में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सचिव पंकज अग्रवाल, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार  द्वारा एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता को आज नई दिल्ली में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि एसजेवीएन को यह पुरस्कार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2025’ के दौरान उत्कृष्ट निष्पादन के लिए प्रदान किया गया है। स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार  दिनांक 16 से 31 मई तक आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में विद्युत सीपीएसई द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रयासों को मान्यता प्रदान करते हैं। पुरस्कार विजेताओं का मूल्यांकन जागरूकता सृजन और सततशील  स्वच्छता पहलों सहित कई मानदंडों के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष विद्युत मंत्रालय द्वारा गहन मूल्यांकन के पश्चात एसजेवीएन ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि पीजीसीआईएल और एनएचपीसी ने क्रमशः प्रथम और तृतीय पुरस्कार हासिल किए।

इन पुरस्कारों के आरंभ से ही एसजेवीएन ने चार प्रथम पुरस्कारों सहित, जिनमें तीन पुरस्कार लगातार और दो द्वितीय पुरस्कारों को हासिल करके निरंतर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कारों में एसजेवीएन की निरंतर सफलता राष्ट्र के लिए अधिक स्थायी भविष्य निर्माण के प्रति उसके समर्पण को रेखांकित करती है।

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के दौरान एसजेवीएन ने सक्रिय सामुदायिक भागीदारी के साथ स्वच्छता एवं सततशील गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला का आयोजन किया। इन गतिविधियों में व्यापक स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता सत्र, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना, एकल-उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता सत्र, नदी की सफाई संबंधी गतिविधियाँ, विशेषज्ञ वार्ताएं, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में प्रतियोगिताएं आदि शामिल थीं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed