हिमाचल: विधानसभा में लैंड सीलिंग एक्ट संशोधन बिल पास; राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि कर सकेगा हस्तांतरित
हिमाचल: विधानसभा में लैंड सीलिंग एक्ट संशोधन बिल पास; राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि कर सकेगा हस्तांतरित
हिमाचल: राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर सकेगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को धर्मार्थ संस्थाओं के लिए 30 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का विधेयक पारित हो गया। भूजोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक 2024 पर पहले सदन में चर्चा हुई, जिस पर विपक्ष ने कहा कि इसे पारित करते समय जल्दबाजी न की जाए। राधास्वामी सत्संग संस्था की मदद होनी चाहिए, मगर इस विधेयक को विचार-विमर्श के लिए पहले विधानसभा की सिलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए। दोनों पक्षों की नोकझोंक के बीच इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस संशोधन विधेयक के पारित होने और इसके कानून बनने के बाद राधास्वामी सत्संग ब्यास भोटा अस्पताल और इसकी जमीन को जगत सिंह सेवा ट्रस्ट को हस्तांतरित कर सकेगा।