हिमाचल: प्रदेश में 2 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार…

हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र व उत्तर-पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में मौसम के बिगड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 8 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में सक्रिय होगा। शिमला शहर में हल्की बारिश-बर्फबारी और कुफरी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और तेज पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण 7 दिसंबर की देर रात से बारिश के शुरू होकर 9 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है। इसकी तीव्रता 8 दिसंबर को अधिकतम होगी। इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज के साथ बारिश-बिजली गिरने की संभावना है। इस अवधि के दौरान मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, राज्य के मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा-बर्फबारी होने की संभावना है। 10 दिसंबर से बारिश में काफी कमी आने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र  के अनुसार 8 व 9 दिसंबर को लाहौल- स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed