पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

बिलासपुर में पंजाब के दो युवक 45.28 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर सदर थाना पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 45.28 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मनाली जा रही निजी वोल्वो बस में सवार थे। पुलिस के दल ने मंगलवार देर रात को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास नाकाबंदी की थी। इसी एक वोल्वो बस को रोका गया।

यात्रियों के सामान की जांच करते हुए दो युवक कुछ छुपाने की कोशिश करने लगे। उनके सामान की तलाशी ली गई तो 45.28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान आकाश सिंह (23) और हरिंदर सिंह (28) निवासी गांव मंडियाला डाकघर बाहदू जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed