मंत्रिमण्डल के अन्य निर्णय व अधिनियम एवं नियम

शिमला: मंत्रिमंडल ने शिमला जिला के रामपुर में विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों के सृजन के साथ नई उप जेल खोलने को स्वीकृति प्रदान की।

  • बैठक में कांगड़ा जिला के भवारना में उप तहसील खोलने की स्वीकृति।
  • बैठक में कोठीपुरा में एम्ज के प्रास्तावित स्थापना के दृष्टिगत बिलासपुर योजना क्षेत्र की परिधि को बढ़ाने को मंजूरी।
  • बैठक में घुमारवीं योजना क्षेत्र तथा भोटा योजना क्षेत्र के संशोधन को स्वीकृति।
  • बैठक में सिरमौर जिला के पांवटा खण्ड की पलहोरी पंचायत को पिछड़ी पंचायती श्रेणी में रखने को स्वीकृति।
  • बैठक में भारतीय खाद्य निगम को मण्डी जिला के कांगनी में गोदाम/स्टोर के निर्माण के लिए पचास वर्ष के लिए एक रुपये प्रति वर्ष पट्टे पर सरकारी भूमि देने का निर्णय।
  • बैठक में कुल्लू जिला के आनी में अग्निशमन पोस्ट को वांछित स्टाफ व वाहनों सहित स्थापित करने का निर्णय।
  • बैठक में मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप शिमला जिला के रोहडू तहसील के कुठाड़ा में वांछित स्टाफ सहित नया पशु अस्पताल खोलने को स्वीकृति।
  • बैठक में सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ देने के लिए ‘ट्रांसजेंडर’ को शामिल करने को मंजूरी।
  • बैठक में केन्द्रीय प्लास्टिक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बद्दी में पालयट आधार पर व्यवसायिक कौशल विकास पाठ्यक्रमों को आरम्भ करने की मंजूरी प्रदान। इस निर्णय से सामाज के गरीब व कमजोर वर्ग लाभान्वित होंगे।
  • बैठक में पालमपुर लोक निर्माण उपमण्डल के तहत खैड़ा स्थित हि.प्र. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अतिरिक्त आवासीय सुविधा निर्मित करने को मंजूरी।
  • बैठक में पुलिस मैडल प्राप्त करने वाले पुलिस निरीक्षकों को दो अग्रिम वेतनवृद्धियों देने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिरमौर जिला के कृषि विभाग के खेरी फार्म की भूमि को छठी आई आर बी बटालियन स्थापित करने के लिए गृह विभाग को हस्तांतरित करने का भी निर्णय लिया गया।

अधिनियम एवं नियम

  • बैठक में खनन पट्टे के लिए हिमाचल प्रदेश लघु खनिजों (छूट) एवं खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं स्टोरेज रोकथाम) नियम, 2015 में अधिसूचित दूरी के मापदण्डों में छूट प्रदान करने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में हिमाचल प्रदेश गौवंश सर्म्वधन बोर्ड के संविधान में संशोधन करने को स्वीकृति।
  • मंत्रिमंडल ने इस माह के 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य सचिव पी. मित्रा की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहना प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मित्रा अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत है और उन्होंने प्रदेश के विकास एवं लोगों के लिए अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं। मंत्रिमंडल ने मित्रा के लम्बे व स्वस्थ जीवन की कामना की।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *