जांगी-थोपन व थोपन पवारी की जल विद्युत परियोजनाओं के लैटर आफ इंटेंट की वैद्यता बढ़ाने का निर्णय

  • मंत्रिमण्डल के जल विद्युत क्षेत्र में निर्णय

शिमला: मंत्रिमण्डल ने जांगी-थोपन (480 मैगावाट) तथा थोपन पवारी (960 मैगावाट) की जल विद्युत परियोजनाओं के लैटर आफ इंटेंट की वैद्यता बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक में 104 मैगावाट की तांदी तथा 130 मैगावाट की राशिल जल विद्युत परियोजनाओं के आवंटन का निर्णय भी लिया गया।

  • बैठक में हिम ऊर्जा की संतुतियों के आधार पर पात्र आवेदकों को दो मैगावाट से पांच मैगावाट क्षमता की 24 जल विद्युत परियोजनाओं के आवंटन की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने शिमला जिले के डुमैहर तथा मण्डी जिले की थुनाग तहसील की ग्राम पंचायत कलहानी तथा पदर तहसील की ग्राम पंचायत मढ़ में नए पटवार वृत सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के फतेहपुर में नया सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल सृजित करने तथा आईपीएच उपमण्डल धीरा के अन्तर्गत द्रंग में नया सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य अनुभाग खोलने का निर्णय भी लिया गया।
  • मंत्रिमण्डल ने लोक निर्माण विभाग मण्डल नम्बर-1 मण्डी के अन्तर्गत झटिंगरी में लोक निर्माण विभाग का नया उपमण्डल खोलने को भी मंजूरी प्रदान की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *