कांगड़ा: ज्वाली के कुठेरा गाँव के विनीत जरयाल बने सेना में कप्तान
कांगड़ा: ज्वाली के कुठेरा गाँव के विनीत जरयाल बने सेना में कप्तान
सेना के आर्म्ड मेडिकल कोर में कप्तान के रूप में नियुक्त
पूरे गाँव में खुशी का माहौल
लखनऊ में सेना के अधिकारियों के साथ विनीत की माता सुनीता जरियाल और पिता रघुनंदन जरियाल विशेष तौर पर मान प्रदान समारोह में रहे उपस्थित
हिमाचल: प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वाली के कुठेरा गाँव के रहने वाले विनीत जरयाल ने सेना में कप्तान के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू की है। वह सेना के आर्म्ड मेडिकल कोर में कप्तान के रूप में नियुक्त हुए हैं, जिससे पूरे गाँव में खुशी का माहौल है।
लखनऊ में सेना के अधिकारियों के साथ विनीत की माता सुनीता जरियाल और पिता रघुनंदन जरियाल विशेष तौर पर मान प्रदान समारोह में उपस्थित रहे और गर्व से अपने बेटे के कंधे पर स्टार लगाकर उसे गले से लगाया। यह समारोह विनीत की नई भूमिका की शुरुआत का प्रतीक है और उनके परिवार के लिए एक गर्व का पल है।
विनीत ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आर्मी स्कूल पठानकोट से पूरी की और 2022 में टांडा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की। स्कूल के दिनों से ही वे शिक्षा में उत्कृष्ट थे और लखनऊ के ऑफिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित एक सरल समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।