मण्डी: बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि उपमंडल बालीचौकी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र खच्छणी, नगवांई तथा झाखड़ में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद हेतु जो साक्षात्कार 23 नवम्बर, 2024 को रखे गये थे, वह प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की अगली तिथि बाद में निश्चित की जायेगी।