कुल्लू: कसोल में पार्वती नदी में बहे दो युवक, तलाश जारी
कुल्लू: कसोल में पार्वती नदी में बहे दो युवक, तलाश जारी
कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के कसोल में पार्वती नदी में दो युवक बह जाने की सूचना है। पुलिस, रेस्क्यू टीमें नदी में डूबे युवकों को तलाश में रेस्क्यू आपरेशन पर हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे के आसपास पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसी दौरान पार्वती नदी किनारे बैठे दो युवक चपेट में आए और बह गएं। यह युवक कहां के हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इन्हें बहते हुए देखा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि घाटी के बरशैणी में बनी एक जल विद्युत परियोजना बांध से बिना सूचना के पार्वती नदी में पानी छोड़ा गया है। तहसीलदार जरी हेम राज ने कहा कि पार्वती नदी में दो लोगों के बहने की सूचना है। इसका पता लगाया जा रहा है।