उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत; पंजाबी गायक अमृत मान ने नचाए लोग  

शिमला: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज रामपुर में आयोजित किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  इस दौरान उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय लवी मेला अनुपम कश्यप ने मुख्य अतिथि  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उनकी बेटी  डॉ आस्था अग्निहोत्री को सम्मानित किया। 

पंजाबी गायक अमृत मान ने नचाए लोग
अंतरराष्ट्रीय लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पंजाबी गायक अमृत मान ने लोगों को खूब नचाया। इससे पूर्व, प्रदेश के अन्य कलाकारों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। 

यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, एडीएम रामपुर निशांत तोमर,नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, मुख्य जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी व बिमला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed