मण्डी: 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा पद्धर थाने का प्रभारी सब इंस्पेक्टर

मण्डी: मण्डी जिले के पद्धर थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार और मानद एएसआई अश्वनी कुमार को विजिलेंस की टीम ने 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिमांड पर लेने के लिए दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने बताया कि एसएचओ पधर ने एक व्यक्ति से केस के सेटलमेंट के बदले 15 हजार रुपयों की मांग की और उसे यह पैसे अपने आवास पर लाने को कहा।  शिकायतकर्ता ने इस बात की सूचना विजिलेंस को दी और फिर विजिलेंस ने पूरी तैयारी के साथ एसएचओ को रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed