शिमला : कैथू में कुत्ते का आंतक, करीब 35 लोगों को किया लहूलुहान

शिमला : शिमला से सटे कैथु में आवारा कुत्ते का आंतक फैला है व किसी स्थानीय परिवार द्वारा भी नगर निगम द्वारा कोई भी कार्यवाही करने का विरोध किया जा रहा है। पूर्व पार्षद सुनील धर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कैथु के स्थानीय लोगों के द्वारा कमिशनर को भी ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रशासन से इस आवारा कुत्ते जिसने बहुत से लोगों को चोटिल किया है को उठाने का या फिर जो लोग इसे संरक्षण देना चाहते इसे लोगों को इसे सौपने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा पिछली सरकार ने आवारा कुत्तों को सरक्षण देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए गारबेज का बिल माफ किया जाता है और गाड़ी के लिए फ्री में पार्किंग का प्रावधान है ताकि लोग इस तरह के कार्य को आगे आ कर करें। उन्होंने अनुरोध किया कि जो व्यक्ति इस कुत्ते को फीड कर रहा है वो या तो इसे गोद ले ले और घर पर बांध कर रखें ताकि आम लोगों को इसकी वजह से समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर सुनील धर पूर्व पार्षद, सुदीप महाजन, रमा ठाकुर, ज्योति,अंकुर,नितिन पटियाल, अमृत,सुरिन्दर पटियाल,मीनू पांडेय,विमला ठाकुर,कामिनी पटियाल दलजीत,सुनील,सुबोधकांत, राकेश उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed