लबांडग परियोजना के पेन स्टॉक में रिसाव,  मुल्थान बाजार में दुकानों में भरा पानी

हिमाचल: प्रदेश के जिला मंडी-कांगड़ा की सीमा पर पर्यटन स्थल बरोट से सटे मुल्थान के लंबाडग में 25 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट की टनल में पानी का भारी मात्रा में रिसाव होने से मुल्थान बाजार में शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। भारी मात्रा में मलबा 400 मीटर बाजार के क्षेत्र में फैल गया। करीब 80 दुकानें व 50 घरों में मलबा घुस गया। कई लोगों ने भागकर जान बचाई, जबकि करीब 45 कनाल भूमि पर नगदी फसलें तबाह हो गईं। केयू हाइड्रो परियोजना के लंगाडग स्थित उक्त प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन चल रहा था, तभी पावर हाउस से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर 4.6 किलोमीटर टनल और पैन स्टॉक के जंक्शन में अचानक पानी का रिसाव शुरू हो गया। पहाड़ी पर स्थित पैन स्टॉक से पानी का तेज बहाव मुल्थान बाजार और गांव की तरफ आ गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे के बाद पहाड़ी से आ रहे पानी व मलबे का रुख लंबाडग नदी की तरफ मोड़कर खतरे को टाला। हालांकि रिसाव लगातार जारी है और पहाड़ी आ रहा पानी बाजार होते हुए लंबाडग नदी में जा रहा है।

इस संबंध में केयू हाइड्रो परियोजना के अधिकारी छेरना देवी सिंह चौहान ने बताया कि टनल में रिसाव हुआ है। कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना का पता चलते ही छेरना से पानी बंद कर दिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed