शिमला में वोकेशनल शिक्षकों से विक्रमादित्य ने की मुलाकात
शिमला में वोकेशनल शिक्षकों से विक्रमादित्य ने की मुलाकात
शिमला: राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में सोमवार को आठवें दिन भी वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहा। वोकेशनल शिक्षकों का मामला कैबिनेट में उठेगा। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चौड़ा मैदान जाकर शिक्षकों से मुलाकात और ये आश्वासन दिया। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चौड़ा मैदान जाकर शिक्षकों से मुलाकात की। शिक्षकों ने उनसे अपनी मांगें रखीं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिक्षकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के विषय को कैबिनेट बैठक में उठाया जाएगा। उनकी मांगों को पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी वोकेशनल शिक्षकों को वार्ता के लिए बुलाया है।