रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि तकरीबन 400 करोड़ रुपए लोक निर्माण विभाग की ओर से विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च हो रहें है। इसमें नाबार्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अलावा अन्य योजनाओं के तहत खर्च हो रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से 55 करोड़ रुपए की लागत से रामपुर विधानसभा क्षेत्र में टिक्कर-खमाडी सड़क के लिए स्वीकृत हुए है। उन्होंने कहा जल्द ही आधारशिला रखी जाएगी और जनवरी महीने में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।