हिमाचल: वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी रहा जारी; शिक्षा मंत्री ने की शिक्षकों से विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील
हिमाचल: वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी रहा जारी; शिक्षा मंत्री ने की शिक्षकों से विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील
शिमला : राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। शिक्षक हरियाणा की तर्ज पर नीति बनाने, वेतन का एरियर जारी करने और निजी कंपनियों को बाहर करने की शिक्षक मांग उठा रहे हैं। सरकार से कोई बातचीत नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। सोमवार रात भी शिक्षक यहीं रहे थे। बुधवार को भी शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
मंगलवार को दिन भर चौड़ा मैदान में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। वेतन एरियर नहीं मिलने और निजी कंपनियों को बाहर करने की मांग को लेकर 2400 व्यावसायिक शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वोकेशनल शिक्षक संघ के बैनर तले वोकेशनल शिक्षकों ने मंगलवार को भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्थायी नीति की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, विरोध प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने की शिक्षकों से विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वोकेशनल शिक्षकों से विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील की है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अक्तूबर में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आया था। उनकी मुख्य मांग थी कि वेतन में बढ़ोतरी की जाए। इस मांग को देखते हुए सरकार ने दो हजार की वेतन में बढ़ोतरी की। वर्तमान में 17 कंपनियों के माध्यम से वोकेशनल शिक्षा दी जा रही है। 2400 वोकेशनल शिक्षक प्रदेश भर में नियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि 17 में से 16 कंपनियों ने अपना एरियर समय पर दे दिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस कंपनी ने एरियर नहीं दिया है, उससे समग्र शिक्षा निदेशालय ने जवाबतलबी की है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स एरियर की बात गलत बता रहे हैं ,17 कंपनियों के माध्यम से इन अध्यापकों को नियुक्ति दी गई है जिसमें से 16 कंपनियों ने अपना एरियर चुका दिया था। केवल एक कंपनी को एरियर देने में देरी हुई। सरकारी उपक्रम के तहत उन्हें नियुक्ति देने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा प्रदेश देश भर में एक आध राज्य को छोड़कर सभी राज्यों में वोकेशनल टीचर कंपनियों के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की वोकेशनल शिक्षकों के प्रति पॉजिटिव एप्रोच है मगर सरकार की अपनी वित्तीय बाध्यताएं हैं इसके अलावा अन्य कई पहलू भी हैं। आने वाले दिनों में भी सरकार सकारात्मक होकर हर संभव प्रयास करेगी। वहीं SMC शिक्षकों परीक्षा देकर शिक्षा विभाग में सम्मिलित को लेकर विभाग में शुरू की गई प्रक्रिया पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल के समय SMC शिक्षकों को तैनाती दी गई थी, तब से इन शिक्षकों को विभाग में सम्मिलित करने का मामला लंबित है। इस बीच तीन से चार सरकारें बदल गई मामला आधार में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि अब LDR यानी लोकल डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के माध्यम से इन शिक्षकों को विभाग में सम्मिलित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर पर्सनल विभाग में भी फाइल फाइनल स्टेज तक पहुंच गई है।