हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एक युवक की ड्रग ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है। यहां एक युवक ने दिवाली की शाम को नशे की ओवरडोज के चलते दम तोड़ दिया। 24 साल के युवक को गंभीर हालत में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की एमरजेंसी में ले जाया गया था। जहां युवक की मौत हो गई।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम राहुल था और वो मात्र 24 साल का था। राहुल हमीरपुर जिले का ही रहने वाला था और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान चलाता था। इस संबंध में पुलिस दवारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।