पैराग्लाइडिंग करते गिरा विदेशी पायलट, घायल

कुल्लू : मनाली के पतालसू में विदेशी पैराग्लाइडर पायलट संतुलन बिगड़ने से गिर गया। शुक्रवार को हुए हादसे में सर्बिया का पायलट मिरोस्लाव प्रोडनोविक घायल हो गया है। पुलिस और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर उसे मनाली पहुंचाया। मनाली नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बीड़ बिलिंग की पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरकर पायलट मनाली के रोहतांग से सटे पतालसू पीक इलाके में पहुंच गया। यहां पर संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गया और घायल हो गया। उसके पांव में फ्रैक्चर हुआ है। पायलट ने घायल होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। इसके बाद संयुक्त रेस्क्यू टीम मौके के लिए भेजी गई। टीम ने पायलट को खोजकर शनिवार सुबह करीब चार बजे उसे मनाली पहुंचाया। रोहतांग इलाके में तीन दिन के भीतर यह दूसरा हादसा हुआ है। इससे पहले मढ़ी में एक विदेशी महिला पायलट की गिरने से मौत हो गई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पायलट को कुल्लू रेफर किया गया है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच चल रही है।

इससे पहले इसी सप्ताह में मनाली के मढ़ी में एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पैराग्लाइडर उड़ा रही विदेशी महिला की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं, मंगलवार को भी बीर-बिलिंग में एक बेल्जियम पैराग्लाइडर की मौत हो गई थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed