कुल्लू : कुल्लू स्थित नित्थर के डवारच कलोग सड़क पर एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 1 बजे एक मारुति कार नित्थर के डवारच कलोग सड़क की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी कलोग के पास पहुंची तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी सड़क से 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही ASI ज्ञान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार 23 वर्षीय जितेंद्र और 17 वर्षीय निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर निरमंड अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।