रोहड़ू अग्निकांडः 12 साल के किशोर बाद अब मां और बेटे की भी मौत…

शिमला : शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू के टोडसा गांव  में 14 फरवरी को हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे मां और बेटे ने भी दम तोड़ दिया है। पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती सूरती देवी पत्नी सोहन लाल और दीपन लाल पुत्र सोहन लाल की मौत हो गई है। इस परिवार के दो अन्य लोग अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। एसडीएम रोहडू सनी शर्मा ने अस्पताल में उपचाराधीन दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

बता दें टोडसा गांव में लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में बीती मंगलवार रात करीब 11:30 बजे आग भड़क गई थी। घटना के वक्त परिवार के सात सदस्य कमरों में सो रहे थे। आग घर की निचली मंजिल के एक कमरे में भड़की। दूसरी मंजिल के कमरों में सो रहे परिवार के सदस्यों को धुंए से घुटन महसूस होने पर सभी ने बाहर भागने का प्रयास किया तो घर के दरवाजे आग की लपटों से घिर चुके थे।  लपटों के बीच भागते समय परिवार के सभी लोग झुलस गए। 12 साल का पवन पुत्र दीपन लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। अब मां-बेटे की मौत हो गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed