रोहड़ू: सड़क हादसे में बागवान की मौत, दो मजदूर घायल

 शिमला: शिमला जिला के रोहड़ू में अंद्रेवठी कैंची के पास सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा दूसरी गाड़ी को पास देने के दौरान हुआ। बैक करते समय चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खेतों में जाकर गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनसार रोहडू के तहत भमनोली निवासी बागवान भूमि देव शर्मा ( 54) अपने दो मजदूरों लीला राम व धन-बहादुर के साथ बगीचे से काम करके लौट रहे थे। अंद्रेवठी कैंची के पास भूमि देव ने समरकोट से आ रही दूसरी गाड़ी को पास देने के लिए अपनी गाड़ी पीछे की। इसी दौरान कार को पीछे करते समय भूमिदेव ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में जाकर गिरी। हादसे में तीनों को चोटें आई है। आसपास के लोग तीनों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान भूमिदेव शर्मा ने दम तोड़ दिया। हादसे में दोनों मजदूर लीला राम व धन-बहादुर घायल है। पुलिस दवारा मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed