शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 20 अक्तूबर को रामपुर क्योंथल के प्रवास पर
शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 20 अक्तूबर को रामपुर क्योंथल के प्रवास पर
शिमला: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का 20 अक्तूबर का शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री 20 अक्तूबर को दोपहर 12.10 बजे कचरा केन्द्र टूटु (तारादेवी बाईपास) में तारादेवी बाईपास-मथोली सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 12.45 बजे ग्राम पंचायत रामपुर क्योंथल के गांव मथोली में ‘मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत लोगों की समस्याएं सुनेंगे।