कांगड़ा /नूरपुर : पुलिस जिला नूरपुर ने नशा तस्कर पति-पत्नी को 109.52 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कंड़वाल में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक गाड़ी में सवार पति-पत्नी से चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी रवि कुमार व उसकी पत्नी शिल्पा निवासी गांव झाझवा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा के कब्जे से 109.52 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।