हिमाचल: राज्यपाल से मिलेगा श्री शंकराचार्य स्वागत समिति का प्रतिनिधिमण्डल
हिमाचल: राज्यपाल से मिलेगा श्री शंकराचार्य स्वागत समिति का प्रतिनिधिमण्डल
श्रीराम मंदिर शिमला मे आयोजित हुई श्री शंकराचार्य स्वागत समिति और भारतीय गौ क्रांति मंच की संगोष्ठी
व्यवस्था को लेकर किया गया मंथनhttps://www.himshimlalive.com/?p=128255&preview=true
शिमला: श्री राम मंदिर शिमला मे श्री शंकराचार्य स्वागत समिति और गौ क्रांति मंच के सन्युक्त तत्वाधान मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति के राज्य अध्यक्ष अक्षय भारद्वाज ने बताया कि श्री शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की प्रथम यात्रा को लेकर क्रमवार स्वागत कार्यक्रम की रुपरेखा पर विचार प्रस्तुत किए गए। बैठक के दौरान चंदा एकत्रिकरण, ट्रेफिक व्यवस्था, आगमन स्थल निर्धारण, वक्तव्य स्थल, धवजारोहण स्थापना स्थल जैसे गम्भीर मुद्दो पर चर्चा की गई। और इस दिशा मे प्रस्ताव पारित किए गए। जिसके लिए प्रदेश राज्य प्रशासन के अंतर्गत भाषा एवम संस्कृति विभाग, स्थानीय प्रशासन और मुख्यमंत्री कार्यालय को निर्धारित रुप रेखा के अंतर्गत आवेदन और आमंत्रण प्रक्रिया सुनिश्चित की गई। अक्षय भारद्वाज ने कहा कि तय कार्यक्रम और गतिविधियो को लेकर शिघ्र ही श्री शंकराचार्य स्वागत समिति के पदाधिकारी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से एक महत्वपूर्ण भेंट करेंगे और उनके साथ कार्यक्रम की तमाम रुपरेखा को लेकर एक विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही उन्हे कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र भी सौंपा जाएगा। संगोष्ठी के दौरान समिति के समन्वयक एवम प्रभारी सुनील ठाकुर, भारतीय गौ क्रांति मंच शिमला के प्रधान नेक राम वर्मा, महासचिव बंसी भारद्वाज, मुख्य सलाहकार सूरज प्रकाश सकलानी, जितेंद्र ठाकुर, निशा ठाकुर, रिशा ठाकुर, रक्षा सकलानी, रत्न चंदेल, श्याम सिह वर्मा, दिनेश जग्टा, देवराज कपिल, सत्या कंवर, श्याम सिह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।