शिमला : IGMC में न्यू ब्लॉक में शिफ्ट हुआ इमरजेंसी विभाग, ट्रॉमा सेंटर की सेवाएं भी आज से शुरू
शिमला : IGMC में न्यू ब्लॉक में शिफ्ट हुआ इमरजेंसी विभाग, ट्रॉमा सेंटर की सेवाएं भी आज से शुरू
शिमला: शिमला के आईजीएमसी अस्पताल शिमला में अब इमरजेंसी विभाग को न्यू बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया है। वहीं ट्रॉमा सेंटर की सेवाएं भी आज से शुरू हो गई हैं। पुरानी बिल्डिंग में 18 वर्ष से कम आयु के मरीजों के लिए मेडिकल आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह ब्लॉक-बी, चौथी मंजिल, बाल चिकित्सा विभाग में ही उपलब्ध रहेंगी। वहीं, ट्रॉमा से संबंधित 18 वर्ष से कम उम्र के मरीजों को आपातकालीन सेवाएं नए Emergency & Trauma Block में मिलेंगी।
डॉ. मोहन जरेट, विभागाध्यक्ष, ने बताया कि केजुअल्टी विभाग में WHO की नई गाइडलाइन के अनुसार अब इंटीग्रेटेड इमरजेंसी ट्रॉमा केयर सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि सेवाओं के साथ-साथ शैक्षणिक कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।
आईजीएमसी के एमएस, डॉ. राहुल राव ने जानकारी देते हुएबताया कि नए ब्लॉक में 110 बिस्तरों का प्रावधान है, जिसमें आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर, ICU, बर्न वार्ड और स्पेशल वार्ड शामिल हैं। साथ ही, CT स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी, जो मरीजों के लिए लाभकारी साबित होंगी।