उपायुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिक किए सम्मानित; अपूर्व देवगन बोले- वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए अमूल्य धरोहर

मण्डी: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी द्वारा माण्डव चैरिटेवल ट्रस्ट मंडी के भवन में किया गया था। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए अमूल्य धरोहर हैं। इस धरोहर को सही सम्मान देना हम सब का नैतिक दायित्व है। बुजुर्गों के पास अनुभव का खजाना होता है। उनके अनुभव से समाज को सही दिशा मिलती है।

उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रहा है। जिला में 95 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। जहां पर सब मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सामुहिक समस्याओं के साथ व्यक्तिगत समस्याओं को उठाने के लिए परिषद की कार्यकारिणी का धन्यवाद किया। उन्होंने परिषद को गरीब बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों जिनके बच्चे घर से दूर रह रहे हैं, की आवाज बनने का आग्रह किया। पंजाब नेशनल बैंक के फाइनेंशियल काउंसलर हरी सिंह कौंडल ने इस अवसर पर साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed