क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त
क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त
शिमला: जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े होर्डिंग की मरम्मत को लेकर उपायुक्त ने आज यहां सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला भर में विभागों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं एवं जन सूचनाओं से जुड़े होर्डिंग विभिन्न स्थानों पर लगाए है। लेकिन कई जगह होर्डिंग काफी पुराने है। कुछ होर्डिंग मौसम के कारण क्षतिग्रस्त भी हो चुके है । ऐसे में इस प्रकार के सभी होर्डिंग की मरम्मत करने के निर्देश संबधित विभागों को जारी कर दिए है। उपायुक्त ने कहा कि आम जनता को सही सूचना मुहैया करवाने के लिए हर विभाग प्रयासरत है। ऐसे में होर्डिंग को लेकर समय समय पर निंरतर मरम्मत करने के निर्देश दिए है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए सरकारी विभागों की ओर से लगाए गए होर्डिंग काफी मददगार साबित होते है। उन्होंने सभी विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करके रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी।