HPU Shimla: बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित
HPU Shimla: बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित
हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय की अप्रैल माह में आयोजित की गई बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 92.82 फीसदी विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं। बीए तृतीय वर्ष की विवि की ओर से जारी की गई टॉप टेन मेरिट सूची में डिग्री कॉलेज धनेटा हमीरपुर की छात्रा अंजली देवी ने 9.05 सीजीपीए लेकर टॉप किया है। जिला बिलासपुर के घुमारवीं स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज के रक्षित ने 8.99 सीजीपीए के साथ दूसरा, सराज लंबाथाच जिला मंडी डिग्री कॉलेज की छात्रा कविता ने 8.96 सीजीपीए लेकर मेरिट में तीसरा स्थान पाया है।इसके अलावा टॉप टेन रैंक में आए विद्यार्थियों में एमएलएसएम सुंदरनगर मंडी की मनीषा कुमारी ने 8.89 सीजीपीए लेकर चौथा, जिला बुलासपुर के डिग्री कॉलेज जुखाला के अंकित ने 8.85 सीजीपीए के साथ पांचवां, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस संजौली कॉलेज शिमला की आस्था ने 8.83 सीजीपीए प्राप्त कर छठा स्थान, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्रा कृतिका ने 8.82 सीजीपीए लेकर सातवां स्थान पाया। करसोग कॉलेज जिला मंडी की छात्रा पल्लवी ने 8.81 सीजीपीए लेकर आठवां स्थान पाया। बीए तृतीय वर्ष की इस मेरिट में तीन विद्यार्थियों ने एक समान 8.78 सीजीपीए लेकर नौंवा स्थान पाया है। इनमें सराज लंबाथाच जिला मंडी की विद्या भारती, जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर पालमपुर जिला कांगड़ा की प्रिया वर्मा और बंगाणा कॉलेज जिला ऊना की इशिता धीमान ने नौंवा स्थान पाया। वहीं करसोग कॉलेज की छात्रा आंचल ने 8.77 सीजीपीए लेकर विवि की मेरिट सूची में दसवां स्थान पाया है।