कुल्लू: मनाली की 20 वर्षीय पलक ठाकुर ने साहस और जोश के साथ लद्दाख की 6100 मीटर ऊंची कियागर को फतह करने के लिए उन्होंने पलक तक नहीं झपकी। उन्होंने मेहनत से अपनी मंजिल को हासिल किया। बता दें कि लद्दाख की कियागर-सो चोटी रुपसू वैली में स्थित है।लद्दाख की 6100 मीटर ऊंची कियागर चोटी को फतह करने के लिए उन्होंने पलक तक नहीं झपकी और मंजिल का सफलता से मिलन करवाया। पलक 17 से 21 सितंबर तक चले व्हाइट एक्सपीडिशन में शामिल हुई। अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि लद्दाख की 6100 मीटर ऊंची कियागर चोटी की कठिन और चुनौतीपूर्ण चढ़ाई में बर्फ और धुंध के कारण बार-बार सफेद घना कोहरा छा गया, जिससे कठिनाई हुई और आक्सीजन का स्तर भी कम था।
मनाली की बेटी पलक ठाकुर के लद्दाख क्षेत्र के 6100 मीटर ऊंचे पर्वत ‘कियागर चोटी’ को फतह करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी बेटी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पलक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे देश को गर्व है।
उन्होंने कहा कि पलक की साहसिकता और लगन ने यह साबित कर दिया है कि जब बेटियां अपने लक्ष्य को संकल्पित होती हैं, तो वे असंभव को भी संभव बना देती हैं। हमें अपनी बहादुर बेटी पर गर्व है।