हिमाचल: प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, कंगना ने कहा कि हिमाचल आपदा फंड का पैसा सोनिया गांधी के राहत कोष में जाता है। अब कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी पर आरोप लगाने के लिए वे कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम एक सांसद के रूप में कंगना जी का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी जी के खिलाफ बयान दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि एक अनपढ़ व्यक्ति भी ऐसा नहीं करेगा। मंत्री ने साफ कहा कि या तो कंगना अपनी बात को साबित करें और सबूत दिखाएं या एक हफ्ते के अंदर माफी मांगें, नहीं तो कांग्रेस उन पर केस करेगी।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा हम सबको पता है कि केंद्र से सहयोग ड्राफ्ट और अन्य माध्यम से आता है। मैं कंगना को चैलेंज करता हूं कि वे एक रुपए का भी ऐसा लेन देन दिखा दें। कंगना रनौत को अपने बयान से जुड़े हुए तथ्य पेश करने चाहिए। यदि वे इससे जुड़े तथ्य पेश नहीं कर सकती, तो उन्हें सोनिया गांधी से माफी मांग लेनी चाहिए।