भरमौर : मणिमहेश यात्रा के दौरान गत 7 सितम्बर से लापता हुए डीसी किन्नौर के पिता भानी शर्मा (67) का शव हड़सर नाला में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था तथा जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ लग रहा था।
शव की पहचान न हो पाने के कारण इसे चम्बा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां परिजनों को भी बुलाया गया। उन्होंने शव की शिनाख्त भानी शर्मा के रूप में की। पुलिस द्वारा मामले को लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी हैड क्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है। हालांकि अफवाह थी कि लापता व्यक्ति का बैग व जूते अमृतसर में मिले हैं। मगर ये सब झूठ साबित हुआ है।
जानकारी के अनुसार, चम्बा के भरमौर-हड़सर-कुगति मार्ग पर हुलानी नाला के पास खाई में 67 साल के भानी दास का शव बरामद हुआ है। वह मूल रूप से कांगड़ा के धर्मशाला के सुधेड़ के रहने वाल थे । लगातार बीते दस दिन से उनकी खोज चल रही थी । प्रशासन की तरफ से हिमाचल से लेकर पंजाब के अमृतसर तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। लेकिन अब उनकी लाश मिली है. परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की है। चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि हुलानी नाले में एमसी कंपनी के मजदूरों ने एक शव देखा। यहां पर बदबू आने पर ये लोग खाई में थोड़ा नीचे उतरे तो एक शख्स की लाश उन्हें दिखी और फिर प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। जिस तरफ भानी दास की लाश मिली है, उस तरफ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी भी है और बड़ी संख्या में यहां पर भालू पाए जाते हैं। 67 साल के भानी दास 9 सितंबर को धर्मशाला से मणिमहेश यात्रा के लिए निकले थे। इस दौरान जब वह 10 सिंतबर को मणिमहेश झील की तरफ पैदल यात्रा कर रहे थे तो धन्छो के पास से लापता हो गए. बाद में चर्चाएं होने लगी कि उन्हें हंडसर के पास अंतिम बार देखा गया था। हालांकि, उनके बारे में जब कोई सुराग नहीं मिला तो सर्च ऑपरेशन तेज किया गया। बीच में यह भी बात सामने आई कि उनका बैग अमृतसर में एक शख्स के पास मिला है, जो कि मणिमहेश में लंगर में बर्तन साफ करता था। हालांकि, अब इसे अफवाह कहा जा रहा है. उधर, भानी दास को भूलने की भी बीमारी थी। डीसी किन्नौर अमित शर्मा ने अपने पिता के बारे में सुराग देने वालों को ढाई लाख रुपये इनाम रखा था। ले दस दिन से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। भानी दास की खोज में पंजाब तक टीमें गई। भरमौर के एडीएम कुलवीर सिंह राणा ने भानी दास के शव मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चला है कि उनकी मौत कैसे हुई है? लेकिन शव की हालत खराब है। ऐसे लग रहा है जानवरों ने भी इसे नोचा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री ने भानी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला किन्नौर के उपायुक्त डॉ. अमित शर्मा के पिता भानी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। 67 वर्षीय भानी शर्मा मणिमहेश तीर्थ यात्रा के दौरान लापता हो गए थे।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।