संजौली चौक से आईजीएमसी सड़क 22 मई दोपहर 12 बजे से रहेगी बंद

संजौली मस्जिद विवाद : लाठीचार्ज के विरोध में शिमला व्यापार मंडल; कल 1 बजे तक बाजार बंद रखने का किया एलान

शिमला: व्यापार मंडल ने शिमला बंद के आवाहन की घोषणा करते हुए कहा है कि कल गुरुवार को 1 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि आज मॉल रोड पर दुकानों को बंद करते हुए विरोध जताया गया था। यहां 1 घंटे तक सभी दुकानें बंद थीं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि कल गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक बंद करने का आवाहन किया गया है । उन्होंने ने कहा कि संजौली में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों की लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेहरमी से प्रदर्शनकारियों को पीटा है। पुलिस की बर्बरता के विरोध में व्यापार मंडल ने सुबह 10 बजे से 1 बजे तक पूरे बाजार को बंद करने का निर्णय किया है।

उन्‍होंने कहा कि लोगों में नाराजगी है और व्‍यापारी मंडल भी विरोध प्रकट कर रहा है । लाठीचार्ज के विरोध में व्यापार मंडल ने अगले कल यानी वीरवार को दोपहर एक बजे तक बाजार बंद करने और पुलिस के व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शिमला के व्यापारी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed